वाइट कालर क्रिमिनल्स के खिलाफ दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही

0

White Collar Criminal’s के विरूद्ध दून पुलिस की बडी कार्यवाही।।

उत्तर भारत में जमीन धोखाधड़ी मे सक्रिय अन्तर्राज्यीय बाबा अमरीक गिरोह के सरगना सहित 7 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा।।

गिरोह के सदस्यों द्वारा कई राज्यों में की थी अरबों रुपए की धोखाधडी।।

उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब में भूमि धोखाधडी और अन्य अपराधों के डेढ दर्जन से अधिक अभियोग हैं पजीकृत।।

अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति को किया जा रहा चिन्हित,जब्तीकरण की होगी कार्यवाही।।

संजीव कुमार,संजय गुप्ता,बाबा अमरीक उर्फ मलकीत रणवीर सिंह,अमजद अली,अदनान और किरण पाल।।

राजपुर थाना पुलिस द्वारा गैंग के मुख्य सरगना सहित 7 आरोपियो को पूर्व में भेजा जा चुका है जेल।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *