यहाँ ग्रामीणों ने आगामी चुनावों के बहिष्कार की दी चेतावनी ये है मांग

राजधानी देहरादून के कौलागढ़ से मसंदावाला तक सड़क चौड़ीकरण को लेकर एक बार फिर स्थानीय लोग आवाज उठाने लगे है जिसको लेकर आज सैकडों की संख्या में एकत्रित हुए कई गांव के लोग,संक्रिय सड़क के चौड़ीकरण को लेकर खुली बैठक बुलाई गई ।इस बैठक में कई गांवों के जनप्रतिनिधि,उप प्रधान,सामाजिक कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष एकजुट हुए।जहाँ सिर्फ मुद्दा सड़क चौड़ीकरण ही रहा।

दरसल प्रेमपुरमाफी से लेकर मसंदावाला तक बनी सड़क दशकों पहले मौजूद आबादी और जरूरतों के अनुसार बनाई गई थी लेकिन पिछले कुछ सालों में बढ़ी आबादी और तेजी से मोटर वाहनों की आवाजाही में हुई बढ़ोतरी के बाद संक्रिय सड़को पर जाम के हालात बने रहते है।दरसल एफआरआई के चरखी गेट से लेकर बजावाला तक एफआरआई की भूमि है जिसके चलते सड़क चौड़ीकरण में रोड़ा एफआरआई बना हुआ है अगर एफआरआई कुछ भूमि सड़क निर्माण में दे देगा तो चौड़ीकरण संभव है हालांकि स्थानीय लोगों के मुताबिक ये वो क्षेत्र है जहाँ तीन विधानसभा लगी हुई है कैंट, मसूरी और सहसपुर इतना ही नही विधायक भी तीनो भाजपा के प्रदेश में सरकार भी भाजपा की और केंद्र में भी भाजपा की सरकार बावजूद एफआरआई से अनुमति नही मिल पा रही है लोगों का कहना है कि पिछले लंबे समय से सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर सक्षम विभागों के साथ पत्राचार भी किया जा रहा है नीचे से ऊपर तक भाजपा की सरकार होने के बावजूद ग्रामीणों की समस्या जस की तस बनी हुई है।तो वही ग्रामीणों ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण करवाने के लिए हम हर तरह की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं तो वही सड़क नही तो वोट नही का नारा देते हुए आगामी चुनावों का बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी है

आपको बता दें कि बिधौली,पौंधा, फुलसनी,आमवाला,नकटपुर, धौलास,काण्डली,जामुंवाला,मसंदावाला के ग्रामीण ही नही बल्कि शहर में नंदा की चौकी प्रेमनगर और में लगने वाले जाम से बचने के लिए तमाम लोग इसी वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करते है जिसकी वजह से यहाँ हर वख्त जाम से जूझना पड़ता है।जानकर बताते है कि दसको पहले प्रेमपुर माफी का मार्ग ग्रामीणों की बैलगाड़ी की आवाजाही के लिए बनाया गया था जिस मार्ग पर अब चौबीसों घन्टे मोटर वाहन दौड़ने लगे है जो जाम की स्थिति के लिए वजह है बदलते समय के साथ आबादी और वाहनों की संख्या तो बढ़ गई है लेकिन सड़क मार्ग पुरानी स्थिति में ही आज भी है

इस बैठक में ग्राम गुजराडा करनपुर से उप प्रधान राजेन्द्र सिंह कुंवर,कौलागढ़ से अनूप नौटियाल सामाजिक कार्यकर्ता, सहित क्षेत्र के तमाम वरिष्ठ लोग मौजूद रहे जहाँ सड़क चौड़ीकरण करवाने के लिए हर तरह से लड़ाई लड़ने को ग्रामीण तैयार नजर आए इतना ही नही उन्होंने तो यहाँ तक कह दिया कि अगर हमारी सड़क का चौड़ीकरण नही किया गया तो दर्जनों गांव के लोग आगामी चुनावो का बहिष्कार करेंगे।।