मिलावटी कुट्टू का आटा बेचने वालों पर पुलिस प्रशासन का शिकंजा, SSP ने की आम जनता से ये अपील

मिलावटी कुट्टू का आटा बेचने वालों पर पुलिस प्रशासन का शिकंजा।।
विकासनगर,पटेलनगर और कोतवाली इलाके में स्थित दुकानों को किया चिन्हित।।
कई दुकानों गोदाम को करवाया गया सील,सहारनपुर के लिए टीम रवाना।।
देहरादून एसएसपी ने की आम जनता से अपील।।
उन तमाम दुकानदारों का नाम सार्वजनिक कर यहाँ से कुट्टू का आटा न खरीदने की अपील।।
सहारनपुर के डीएम एसएसपी को भी करवाया गया घटना से अवगत।।
कल शाम से अब तक सैकडो लोग कुट्टू का आटा खाने से हो चुके बीमार।।
खराब गुणवत्ता के आटा की सप्लाई को लेकर खाद्य विभाग एक्शन में।।
कुट्टू के आटे की सप्लाई करने वाले व्यापारियों के यहाँ से लिये गए सैम्पल।।