नशे के सौदागरों पर उत्तराखंड ANTF का कसता शिकंजा,54 लाख की स्मैक बरामद

नशे के सौदागरों पर उत्तराखंड ANTF का कसता शिकंजा।।
दून पुलिस के साथ मिलकर देर रात नशा तस्कर को किया अरेस्ट।।
नशा तस्कर आशीष सिंघल से 54 लाख की अवैध स्मैक बरामद।।
163 ग्राम अवैध स्मैक के साथ ही 63490 नकद बरामद।।
पकड़े गए नशा तस्कर के भी यूपी के बरेली से जुड़े हैं तार।।
नशा तस्करी में लिप्त लोगों के बारे में सूचना देने की SSP एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने की अपील।।