नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए एक्शन में दून पुलिस,3 नशा तस्कर अरेस्ट

0

नशा तस्करों के खिलाफ दून पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन।।

रानीपोखरी,पटेलनगर और सेलाकुई थाना क्षेत्र में पकड़े गए नशा तस्कर।।

रणपोखरी पुलिस नेनशा तस्कर कमलेश से 5 लाख की स्मैक बरामद।।

नशा तस्कर पूर्व में भी नशा तस्करी में जा चुका है जेल।।

पटेलनगर कोतवाली इलाके में भी नशा तस्कर तहजीब से स्मैक की बरामदगी।।

तो सेलाकुई इलाके में नशा तस्कर शारुख से 506 ग्राम चरस बरामद।।

नशा तस्करों पर कमरतोड़ कार्यवाही को लेकर दून एसएसपी के कड़े निर्देश।।

सीएम धामी के नशा मुक्त प्रदेश बनाने की मुहिम को सफल बनाने के लिए एक्शन में मित्र पुलिस।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *