नशा तस्कर और हरिद्वार पुलिस के बीच देर रात मुठभेड़ एक बदमाश घायल स्मैक बरामद

देर रात हरिद्वार पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़।।
चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल को रोकने का किया प्रयास।।
जटवाड़ा पुल के पास पुलिस के रोके जाने पर बदमाशों ने झोंका पुलिस पर फायर।।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में लगी गोली।।
घायल बदमाश को नजदीकी अस्पताल में करवाया गया भर्ती।।
स्मैक सप्लाई के लिए हरिद्वार आया था नशा तस्कर नजाकत अली।।
पुलिस ने 101.5 ग्राम स्मैक भी की बरामद।।
यूपी के पश्चिम बरेली का रहने वाला है पकड़ा गया नशा तस्कर।।
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे हरिद्वार SSP परमेंद्र डोभाल ने ली जानकारी।।