नए साल के जश्न में तैनात सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने खुद ग्राउंड जीरो पर उतरे कप्तान

नए साल की पूर्व संध्या पर पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लेने खुद ग्राउंड जीरो पर उतरे दून SSP।।
सुरक्षा व्यवस्था, यातायात संचालन के संबंध में अधिनस्त अधिकारियों को दिए निर्देश।।
अपनी ड्यूटी को भली भांति निर्वहन करने वाले पुलिस कर्मियों की सराहना कर किया उत्साह वर्धन।।
जश्न की आड़ में हुड़दंग करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही के लिए किया निर्देशित।।
भारी संख्या में पर्यटकों के देहरादून आगमन को देखते हुए चप्पे – चप्पे पर तैनात फोर्स।।
पुलिस व्यवस्था को देख आमजन ने भी किया एसएसपी दून का धन्यवाद।।