देर रात बदमाश और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में दस हजार का ईनामी बदमाश घायल

बेजुबानों पर क्रूरता बरतने वाले बदमाश भी पुलिस के रडार पर।।
देर रात दून पुलिस की बदमाश के साथ मुठभेड़।।
गौतस्कर दस हजार का ईनामी पुलिस की मुठभेड़ में घायल।।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र में आरोपी यूसुफ पर गौतस्करी का दर्ज था मुकदमा।।
घायल बदमाश को नजदीकी अस्पताल में करवाया गया भर्ती।।
SSP अजय सिंह SP सिटी प्रमोद कुमार सहित अन्य अधिकारी पहुंचे घटनास्थल पर।।
बदमाश के पास से 315 बोर तमंचा जिन्दा कारतूस भी बरामद।।
चेकिंग देख भागने की फिराक में था ईनामी बदमाश।।
शहर के सभी चेकपोस्ट पर अलर्ट कर की जा रही थी चेकिंग।।
शेरपुर निर्माणधीन हाईवे के पास पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़।।