चेकिंग के दौरान दून पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में बदमाश घायल,यूपी उत्तराखंड में दर्ज हैं गौकशी गौहत्या के कई मुकदमें

दून पुलिस की देर रात बदमाश के साथ मुठभेड़।।
चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार को रोकने का किया गया प्रयास।।
रुकने की बजाए मोटरसाइकिल सवार बदमाश ने पुलिस पर झोंका फायर।।
बदमाश का पीछा कर किया जवाबी फायर।।
पुलिस टीम की तरफ से किए गए जवाबी फायर में बदमाश के लगी गोली।।
बदमाश शहनवाज उर्फ सोनी के खिलाफ दर्ज है गौकशी,गौहत्या के कई मुकदमें।।
गौ हत्या,गौकशी के साथ ही सहारनपुर में गैंगेस्टर का भी दर्ज है मुकदमा।।
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर SSP सहित पहुंचे अन्य अधिकारी।।
घायल बदमाश को नजदीकी अस्पताल में करवाया गया भर्ती।।
मुठभेड़ में मोटरसाइकिल और 315 बोर का देशी तमंचा जिंदा कारतूस बरामद।।
रायवाला लालतप्पड़ के बीच चेकिंग बेरियर के पास की घटना।।