UDN पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही 1 करोड़ 85 लाख की ड्रग्स के साथ 3 तस्कर अरेस्ट

नशे के खिलाफ ऊधमसिंघनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही।।
एक करोड़ 85 लाख कीमत की ड्रग्स पुलिस ने की बरामद।।
तीन तस्करों से 365 ग्राम MDMA ड्रग्स क्रिस्टल मेथ की बरामदगी।।
पाँच करोड़ रुपए किलो के रेट से बेच रहे थे क्रिस्टल मेथ।।
पकड़े गए नशा तस्करों में दीपक गायन,श्याम मंडल और सुनील जबकि शुभांकर विश्वास की तलाश जारी।।
शुभांकर ने ही MDMA बेचने के लिए तीनों को कारवया था उपलब्ध।।
इन सभी की के दूसरे से UDN की जेल में हुई थी मुलाकात।।
शुभांकर विश्वास अंडमान निकोबार से 3 किलो MDMA ड्रग्स लेकर आया था उत्तराखंड।।
जिसमे से 1 किलो दिल्ली में बेच चुका है जबकि 2022 में SOG ने भी एक किलो MDMA के साथ किया था अरेस्ट।।
देर रात थाना पुलभट्टा इलाके शंकर फार्म कट के पास से किया अरेस्ट।।
SSP मंजुनाथ टीसी के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के पूरे मामलें का किया खुलासा।।