UDN के नए कप्तान मणिकांत मिश्र ने पदभार संभाल बताई अपनी प्राथमिकताएं

UDN के नए कप्तान मणिकांत मिश्र ने पदभार संभाल बताई अपनी प्राथमिकताएं।।
महिला सुरक्षा, नशे की रोकथाम और सुचारू यातायात का बेहतर प्रबंधन बताई प्राथमिकता।।
नशा तस्करों पर कसी जाएगी नकेल, संपति अटैच कर आर्थिक तौर से तोड़ी जाएगी कमर।।
सभी थाना प्रभारियों को महिला संबंधी अपराध पर क्विक एक्शन लेने के निर्देश।।
यातायात की समस्या से निपटने के लिए बढ़ाई जाएगी पुलिस की विजिबिलिटी।।
कार्यवाही और विवेचना में विलम्ब होने पर तय होगी थानेदार की जवाबदेही।।