UCC में तलाक,विवाह, विक्रय पत्र सहित अन्य पंजीकरण के बदलाव को लेकर अधिवक्ताओं ने किया सचिवालय का घेराव

UCC में वसीयत पंजीकरण, तलाक,विवाह की नई नियमावली लागू करने के विरोध में सड़कों पर उतरे अधिवक्ता।।
हजारों की संख्या में अधिवक्ताओं ने किया सचिवालय का घेराव।।
कॉमन सर्विस सेंटर में पंजीकरण की अनुमति दिए जाने का जताया विरोध।।
विक्रय पत्र,अनुबंध पत्र,दान पत्र विलेखों के पंजीकरण की नई व्यवस्था से नाराज।।
प्रदेश भर के बार एसोसिएशन के सदस्यों ने व्यवस्था परिवर्तन पर जताई चिंता।।
अधिवक्ताओं के मुताबिक नई व्यवस्था में आम जन को होने वाली परेशानियों के लिए सौंपा ज्ञापन।।