UCC में ऑनलाइन शादी,Will और पेपरलैस रजिस्ट्री लागू करने के विरोध में आज स्ट्राइक पर रहे अधिवक्ता

उत्तराखंड सरकार के द्वारा UCC में ऑनलाइन शादी,WILL लागू करने के विरोध में अधिवक्ताओं ने जताया विरोध।।
ऑनलाइन शादी,Will लागू करने,रजिस्ट्री पेपरलैस से अधुवक्ताओ के कार्य पर पड़ रहा प्रभाव।।
आज अधिवक्ताओं ने न्यायलयों एवं कार्यालयों में पूर्ण रूप से रखी स्ट्राइक।।
जिसमें बस्ते, टाइपिंग, स्टाम्प वेंडर भी पूरी तरह से रहे विरत।।