STF को मिली बड़ी कामयाबी डोईवाला लूट मामलें में फरार 2 लाख का ईनामी परवेज अरेस्ट

2022 में देहरादून के डोईवाला में लूट की घटना का फरार ईनामी अरेस्ट।।
कैबिनेट मंत्री के रिस्तेदार के घर में घुस कर लूट की वारदात को दिया था अंजाम।।
लूट में शामिल 8 बदमशों को पुलिस कर चुकी थी अरेस्ट।।
घटना में शामिल नफीज ने मुजफ्फरनगर कोर्ट में कर दिया था आत्मसमर्पण।।
तो कुख्यात बदमाश परवेज को उत्तराखंड STF ने मेरठ से किया अरेस्ट।।
शातिर बदमाश परवेज के खिलाफ संगीन अपराधों के दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे हैं दर्ज।।
उत्तराखंड के साथ ही यूपी,दिल्ली सहित कई राज्यों की पुलिस को थी परवेज की तलाश।।
पुलिस से बचे रहने के लिए परवेज नही करता था मोबाइल फोन का इस्तेमाल।।
उत्तराखंड STF के इंस्पेक्टर प्रदीप राणा और SI उमेश की मैन्युअल पुलिसिंग से पकड़ा गया ईनामी।।