SSP ने जिले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए ये निर्देश

एसएसपी देहरादून द्वारा जनपद के सभी अधिकारियों के साथ की मासिक अपराध गोष्ठी
अर्न्तजनपदीय/अर्न्तराज्यीय चैक पोस्टों पर रोटेशन में नियुक्त किये जाये पुलिसकर्मी
एसएसपी दून की दो-टूक, अवैध गतिविधियों में मिली संलिप्तता तो होगी सख्त वैधानिक कार्यवाही
ऋषिकेश तथा आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब की शिकायतों पर एस0पी0 देहात को विशेष टीम गठित कर कार्यवाही के दिये निर्देश
यातायात नियमों के उल्लंघन के सम्बंध में सोशल मीडिया पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित सज्ञांन लेकर करें आवश्यक वैधानिक कार्यवाही
सी0एम0 हैल्पलाइन व अन्य पोर्टलों के माध्यम से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों पर हो त्वरित कार्यवाही, श्थििलता बरतने पर कार्यवाही के लिये रहे तैयार
आमजन की समस्याओं के समाधान के लिये आयोजित किये जाये जन सुनवाई कार्यक्रम, पुलिस कर्मियों से भी नियमित रूप से संवाद कर, करें उनकी समस्याओं का निस्तारण
चारधाम यात्रा तथा पर्यटक सीजन के दृष्टिगत व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के दिये निर्देश
लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा कर विवेचनाओं के लम्बित रहने के कारणों की ली जानकारी, अनावश्यक रूप से विवेचनाओं को लम्बित रखने वाले विवेचकों के विरूद्व कार्यवाही की दी चेतावनी
सूचना पर पुलिस के रिस्पान्स टाइम को और बेहतर करने के दिये निर्देश, सभी क्षेत्राधिकारियों को आकास्मिक रूप से रिस्पांस टाइम चैक करने के दिये निर्देश