SSP की दो टूक…अपराधों के पंजीकरण में लापरवाही बरतने वाले कार्यवाही को रहें तैयार

दून SSP की दो टूक,अपराधों के पंजीकरण में लापरवाही बरतने वाले कार्यवाही के लिये रहें तैयार।
थानों पर आये फरियादियों को अनावश्यक चक्कर कटाने वालों को सख्त कार्यवाही की दी चेतावनी।
बिना रजिस्ट्रेशन के लोगों को विदेश भेजने के नाम पर उनके साथ धोखाधडी करने वाली ऐजेन्सियो के विरूद्ध इमीग्रेशन एक्ट के तहत सख्त कार्यवाही के निर्देश।
अज्ञात शवों की शिनाख्त तथा बरामद वाहनों के मिलान हेतु एस0ओ0पी0 तैयार कर सभी थाना प्रभारियों को की सर्कुलेट, एसओपी के अनुसार कार्यवाही करने के दिये निर्देश।
सीसीटीएनएस के अन्तर्गत राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर पर संचालित किये जा रहे सभी पोर्टलों पर सूचनाओं को नियमित रूप से अध्यवधिक करने के दिये निर्देश।
गौकशी तथा गौतस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही कर उनकी अवैध सम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही की जाये सुनिश्चित।
थानों में लम्बित पडे मालों की समीक्षा कर मालों के त्वरित निस्तारण के दिये निर्देश।।
सभी थाना प्रभारियों को रात्रि में नियमित रूप से थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए प्रभावी गश्त/चैकिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिये निर्देश।।
अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए उनकी अवैध सम्पत्ति के चिन्हिकरण के दिये निर्देश।