SSP की कुशल रणनीति से दून पुलिस के चक्रव्यूह में फंसा शातिर भूमाफिया

देहरादून SSP की कुशल रणनीति से दून पुलिस के चक्रव्यूह में फंसा शातिर भू माफिया।।
भूमि का फर्जी मालिक बनकर विक्रय करने वाले शातिर भू माफिया को किया अरेस्ट।।
अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेची थी भूमि।।
गिरोह के तीन साथियों को प्रेमनगर पूर्व में पहुंचा चुकी सलाखों के पीछे।।
भोले भाले लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के SSP ने दिए थे निर्देश।।
प्रेमनगर थाना पुलिस ने सक्ष्मवीर बनकर भूमि विक्रय करने वाले प्रड्यूम को किया अरेस्ट।।
मूल रूप से यूपी के सहारनपुर का रहने वाला है आरोपी।।
झाझरा स्थित भूमि के फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेची थी भूमि।।