ISBT चौकी के पास युवक ने किया फायर, स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा देशी तमंचा बरामद

ISBT पुलिस चौकी के पास युवक ने किया फायर।।
युवक युवती के विवाद को देख आरोपी युवक आयुष राठी।।
आसपास खड़े ऑटो चालक बीच बचाव करते हुए आयुष राठी पर हुए हावी।।
खुद पर हावी होता देख भीड़ को डराने के लिए आरोपी युवक ने किया हवाई फायर।।
भीड़ ने पकड़ कर आरोपी युवक को ISBT पुलिस के किया सुपुर्द।।
आयुष राठी नाम के युवक से पुलिस ने बरामद किया देशी तमंचा।।
हालांकि इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े किए सवाल।।
ISBT चौक पर 24 घन्टे पुलिस पिकेट तैनाती के बाद भी युवक ने किया फायर।।
कही किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के मकसद से तो नही शहर में दाखिल हुआ था आरोपी युवक।।
पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के ISBT चौकी के नजदीक की घटना।।