IRB द्वितीय ने बढ़ाया उत्तराखंड पुलिस का मान पड़ोसी राज्य में आयोजित परेड में पाया तीसरा स्थान

सेनानायक श्वेता चौबे के निर्देशन में आई आर बी द्वितीय की बड़ी उपलब्धि
76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरियाणा राज्य में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय परेड में प्रतिभाग करने आई0आर0बी0 द्वितीय देहरादून के कंटिजेन्ट को चयनित किया गया था पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड एवं पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी के मार्गदर्शन एवं श्रीमती श्वेता चौबे, सेनानायक आई0आर0बी0 द्वितीय देहरादून के कुशल नेतृत्व में उत्तम टर्न आउट एवं अच्छी परेड ड्रिल करने वाले कर्मियों का चयन कर वाहिनी मुख्यालय में एक सप्ताह का अभ्यास कराया गया। हरियाणा पुलिस एंव उत्तराखण्ड पुलिस की परेड ड्रिल में कुछ भिन्नताएं होने के फलस्वरुप आई0आर0बी0 द्वितीय की टुकड़ी को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इसके उपरान्त भी आई0आर0बी0 द्वितीये के कंटिजेन्ट द्वारा पुलिस अकादमी मधुबन, हरियाणा में निरन्तर अभ्यास करते हुए वहां की ड्रिल के अनुरूप तैयारी की गयी।

रेवाड़ी हरियाणा में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन किया गया।जिसमें हरियाणा राज्य के माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उपरोक्त परेड में 12 टुकडियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें उच्चकोटि का प्रर्दशन करते हुए आई0आर0बी0 द्वितीय देहरादून, उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। उपरोक्त उपलब्धि के लिए माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा प्लाटून कमाण्डर युद्धवीर सिंह को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि एवं उपस्थित वरिष्ठ अधिकारीगण अथवा अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा आई0आर0बी0 द्वितीय देहरादून के द्वारा किये गये प्रर्दशन की जमकर प्रशंसा की गयी। जोकि उत्तराखण्ड राज्य एवं उत्तराखण्ड पुलिस के लिए गौरवशाली क्षण है।

हरियाणा राज्य भेजे गये कंटिजेन्ट की वापसी पर उनके उत्साहवर्धन हेतु सेनानायक श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा आज वाहिनी मुख्यालय में सम्मानित करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार का प्रर्दशन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर उप सेनानायक, श्री चक्रधर अन्थवाल, सहायक सेनानायक, डा0 पूर्णिमा गर्ग, शिविरपाल श्री सिद्धार्थ कुकरेती एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
