IG गढ़वाल राजीव स्वरूप ने शुरू किया ऑपरेशन लगाम,एक महीने तक चलेगा ये विशेष अभियान

IG गढ़वाल राजीव स्वरूप ने शुरू ऑपरेशन लगाम,एक महीने तक चलेगा अभियान
सड़क पर सरेआम,नदियों के किनारे, कॉलेज/हॉस्टल के आसपास वाहनों खुले में बैठकर शराब का सेवन कर हुड़दंग व रैश ड्राईविंग जैसी अवांछनीय गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए “ऑपरेशन लगाम”
इस विशेष अभियान की शुरुआत 7 जून 2025 से शुरू होकर एक माह तक चलेगा।
इस अभियान का उद्देश्य सार्वजनिक स्थलों की शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए उन गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाना है।।
ऑपरेशन लगाम में इन लोगों पर कसा जाएगा शिकंजा
सड़क सरेआम, नदी किनारे, कॉलेज/हॉस्टल के आसपास तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर शराब एवं मादक पदार्थों का सेवन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी एवं त्वरित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वाहनों की गहन चेकिंगः
वाहनों के माध्यम से अवैध शराब, मादक पदार्थ, लाठी-डंडा, तलवार, आग्नेय शस्त्र आदि के परिवहन पर विशेष निगरानी रखते हुए, पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
वाहनों पर काली फिल्म, मॉडिफाईड साईलेन्सर, हटर आदि की चैकिंग
जिन वाहनों में काली फिल्म, मॉडिफाईड साइलेंसर, अनधिकृत हूटर, नामपट्टिका या चिन्ह लगे पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम एवं संबंधित धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।
रैश ड्राइविंग एवं स्टंट पर कार्रवाई
शराब पीकर वाहन चलाने, रैश ड्राइविंग या स्टंट करने वाले चालकों पर सख्त निगरानी रखते हुए उनके विरुद्ध भी विधिसम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की विशेष तैनाती एवं निगरानी
अभियान में प्रभावी कार्यवाही के लिए पर्यटकों के घुमने-फिरने व आवाजाही वाले स्थानों, कॉलेज/हॉस्टल, बार/ रेस्टोरेन्ट, शराब के ठेके कैन्टीन के आसपास पुलिस की Visibility व चैकिंग सुनिश्चित की जायेगी।।
इसके अतिरिक्त ऐसे स्थानों को जहां पर मादक पदार्थों के सेवन से लड़ाई-झगड़े की घटनायें घटित होती है, को चिन्हित कर उन स्थानों पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी।