DM,SSP की सतर्कता से नही बिगड़ा शहर का माहौल,दोनों पक्षों के साथ बैठक कर संभाली स्थिति

0

दुकान में काम करने वाले कर्मचारी द्वारा छात्रा से अभद्रता करने का मामला।।

मामलें में आरोपी के बचाव में विशेष समुदाय ने किया बाजार बंद।।

डीएम दफ्तर पहुंच आरोपी उमेर पर हुई कार्यवाही का जताया विरोध।।

तो महिला सुरक्षा को लेकर व्यापार मंडल भी उतरा सड़को पर।।

महिला सुरक्षा को लेकर दुकानदारों ने किया बाजार बंद।।

पलटन बाजार में सौहार्द बिगड़ने की संभावना देखते हुए डीएम,SSP ने लिया संज्ञान।।

बचाव और विरोध में उतरे पक्षों को बुलाकर की गई वार्ता कर सुलझाया मसला।।

व्यापारियों की तरफ से बाजार में महिला सुरक्षा को लेकर CCTV लगवाने की आई मांग।।

एसएसपी अजय सिंह ने अधीनस्थ अधिकारियों को जल्द से जल्द CCTV लगवाने के दिए निर्देश।।

साथ ही अब महिला बूथ बनाने के साथ ही महिला पुलिस कर्मी ही लगाएंगी बाजार में गस्त।।

तो वही छात्रा से अभद्रव्यवहार करने वाले आरोपी उमेर को अरेस्ट कर भेजा जेल।।

अपराधी का नही होता कोई धर्म, कानून भी धर्म देख कर नही करता अपना काम:SSP अजय सिंह

शहर का सौहार्द बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटेगा कानून।।

सभी से शहर का शांतिपूर्ण सौहार्द बनाए रखने की अपील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *