BJP नेता की गोली मारकर हत्या,बदमाश फरार, तलाश में जुटी पुलिस

मोटरसाइकल सवार बदमाशों ने कार सवार युवक को गोली।।
मांडुवाला इलाके में देर रात की बताई जा रही घटना।।
कार में सवार रोहित नेगी के गर्दन पर लगी गोली।।
अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही हुई बीजेपी नेता रोहित नेगी की मौत।।
मृतक रोहित के साथ मौजूद युवक के मुताबिक अजहर त्यागी नाम के व्यक्ति ने मारी गोली।।
मोटरसाइकिल पर सवार अजहर के साथ एक अन्य व्यक्ति भी था सवार।।
फायर झोंकने के बाद मोटरसाइकिल सवार बदमाश हुए फरार।।
जानकारी के मुताबिक कार में सवार थे मृतक के साथ 6 से 7 लोग थे सवार।।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची प्रेमनगर थाना पुलिस।।
फायर झोंकने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस।।
पुलिस के मुताबिक मृतक रोहित वर्तमान में खनन और ट्रांस्पोटर का करता था काम।।
SSP अजय सिंह ने बनाई टीम बदमाशों की धरपकड़ के लिए अन्य राज्यों में दबिश जारी।।
प्रेमनगर के पीपल चौक मांडुवाला की बताई जा रही घटना।।