ATM तोड़ लूटने का प्रयास करने वाले आरोपी को दून पुलिस ने चंद घंटों में किया अरेस्ट

एटीएम में तोडफोड कर चोरी का प्रयास करने वाले आरोपी को चंद घंटो में दून पुलिस ने किया अरेस्ट।।
प्रेमनगर इलाके में स्थित इसकी ICICI ATM को तोड़ कर लूटने का था प्लान।।
प्रेमनगर पुलिस ने प्रेमनगर इलाके से आरोपी पारस भाटिया को किया अरेस्ट।।
आरोपी पारस नशे का है आदि, नशे की लत को पूरा करने के लिए ही घटना को दिया अंजाम।।
नशे का आदि होने के कारण पूर्व में परिजनों द्वारा नशामुक्ति केन्द्र में कराया था भर्ती।।
प्रेमनगर पुलिस ने ATM तोड़ने के लिए इस्तेमाल लोहे का चिमटा भी किया बरामद।।