हल्द्वानी हिंसा प्रकरण में बड़ा अपडेट, दंगाइयों पर UAPA की बढ़ाई धारा

0

हल्द्वानी बनभूलपुरा प्रकरण में पुलिस प्रवक्ता नीलेश आनंद भरणे का बयान।।

स्थिति अब कर ली गई नियंत्रण में,फोर्स को रखा गया अलर्ट पर।।

क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग और गस्त करवाई जा रही हैं।

वनफुलपुरा क्षेत्र को छोड़कर अन्य इलाकों में दी गई कर्फ्यू में ढील।।

हल्द्वानी हिंसा के संदिग्धों का किया चिन्हीकरण जारी।।

सभी दंगाई होंगे सलाखों के पीछे, एक मुकदमें में UAPA की भी बढ़ाई गई धारा।।

5 लोगों की मौत 50 से ज्यादा लोग घायल होने की पुष्टि।।

हिंसा मामले में 3 मुकदमे दर्ज,गंभीर धाराओं में दर्ज किए गए मुकदमा।।

अभी तक 16 आरोपियों के नाम खोले गए माहौल खराब करने वालों को नही बख्शा जाएगा।।

अरशद अयूब,महमूद आलम,जीशान की अब तक कि जा चुकी अरेस्टिंग,जबकि अब्दुल मलिक फरार है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *