हल्द्वानी के बनभलपुरा में हालात बेकाबू,अराजकतत्वों ने पथराव के साथ पुलिस की गाड़ियों में लगाई आग

अवैध मदरसे को ध्वस्त करने गई नगर निगम और पुलिस पर पत्थरबाजी।।
बेकाबू हुई भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों में भी की तोड़फोड़ आगजनी।।
बनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध मदरसे को ध्वस्त करने पहुंची थी नगर निगम की टीम।।
अवैध मदरसे पर होती कार्यवाही के विरोध में उतरे स्थानीय लोग।।
अराजकतत्वों को काबू करने के लिए छोड़े गए आंसू गैस।।
स्थिति पर काबू पाने के लिए मौके पर बुलाया गया भारी पुलिस बल।।
नैनीताल हल्द्वानी के बनभलपुरा क्षेत्र का है मामला।।