हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता,वाहन चोर गिरोह का किया भंडाफोड़ 16 गाड़ी बरामद 3 अरेस्ट

SSP हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता।।
अन्तर्ऱाज्यीय वाहन चोर गिरोह का हरिद्वार पुलिस ने किया भंडाफोड़।।
वाहन चोरी गिरोह के 3 सदस्यों को गंगनहर कोतवाली पुलिस ने किया अरेस्ट।।
बुलेट, स्कूटी सहित चोरी के कुल 16 दोपहिया वाहन और 2 वाहनों के पार्ट्स बरामद।।
नशे के शौक ने बनाया अपराधी चोरी के बाद वाहन को मॉडिफाई कर बेचते थे गाड़िया।।
अलग अलग इलाकों से चोरी कर शक्ति विहार कॉलोनी के नजदीक खंडहर में छिपाते थे गाड़ी।।
गंगनहर पुलिस ने नहर पटरी के पास खंडहर से बरामद की चोरी की गाड़ियां।।
पुलिस ने गिरोह में शामिल मोनू,सचिन और गौरव को किया अरेस्ट एक फरार।।