सोशल मीडिया पर हेट स्पीच वायरल वीडियो मामलें में दून पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

सोशल मीडिया पर हेट स्पीच वायरल वीडियो मामलें में मुकदमा दर्ज।।
आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान विशेष समुदाय के प्रति की गई थी अभद्र टिप्पणी।।
हेट स्पीच वायरल वीडियो का स्वतः संज्ञान।।
दारोगा देवेंद्र गुप्ता की तरहरीर पर डालनवाला कोतवाली में किया मुकदमा दर्ज।।
यति रामस्वरूपानंद के खिलाफ 196,353 BNS की धाराओं में मुकदमा।।
देहरादून SSP ने आम जनमानस से की अपील।।
सोशल मीडिया पर धर्म,जाति, क्षेत्र के आधार पर न करें कोई भी पोस्ट।।
समाज में आपसी वैमनस्यता फैलाने का करें काम।।
बिना सोचे समझे कोई भी पोस्ट आगे न करें पोस्ट फॉरवर्ड।।
सोशल मीडिया पर प्रसारित पोस्टों की जा रही मोनेटरिंग।।
जाती,धर्म के नाम पर पोस्ट करने वालों के खिलाफ की जाएगी कानूनी कार्यवाही।।