सोनिया और राहुल गाँधी सहित अन्य कोंग्रेसी नेताओं के खिलाफ ED की चार्जशीट के विरोध में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी सहित 7 के खिलाफ ईडी के द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट के विरोध में आज देश भर में कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया तो वही देहरादून में भी उत्तराखंड कॉंग्रेस के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने एकत्रित होकर ईडी के कार्यालय पहुंच घेराव किया और केंद्र में बैठी भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की गई।कांग्रेस ने भाजपा पर बदले की भावना से 12 साल पुराने मामलें को जिंदा करने का आरोप लगाया।उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में हार के डर से भाजपा सरकार डर गई है इसीलिए ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।वही बेरिकेटिंग पार कर आगे जाने का प्रयास करने के दौरान पुलिस से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की झड़प भी हुई जिसके बाद पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे सैकडों नेताओं को हिरासत में लिया गया।