सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस देखिए क्यों लगाए शाजिस के आरोप

सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस।।
प्रदेश में उत्तराखंड मूल के IAS अधिकारियों को मिलनी चाहिए वरीयता।।
13 जिलों में से सिर्फ 2 IAS जिलाधिकारी के पदों पर तैनात…रमेश जोशी
पहाड़ों की भौगोलिक परिस्थितियों और तमाम समस्याओं का बारीकी से कर सकेंगे निस्तारण… सुराज सेवा दल
डीएम हरिद्वार पर लगे आरोपों को बताया शाजिस और निराधार।।
शाजिस के पीछे शामिल अधिकारियों के नाम से जल्द उठाएंगे पर्दा…रमेश जोशी
पूरे मामलें की निष्पक्ष जाँच करवाने के लिए SSP हरिद्वार से मिलेगा दल।।
कहा बाहरी प्रदेश से आए अधिकारी शाजिस कर गिरा रहे ईमानदार अधिकारियों का मनोबल… रमेश जोशी