सरेआम बदमाशी दिखाने वालों को 24 घन्टे में दून पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे,अन्य की तलाश जारी

0

सरेआम गुंडई दिखाने वालों को 24 घंटे के अन्दर दून पुलिस ने पहुँचाया सलाखों के पीछे।।

प्रेमनगर क्षेत्र में युवक पर हुई फायरिंग की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा।।

घटना में शामिल 2 आरोपियों को देशी तमंचे के साथ प्रेमनगर पुलिस ने किया अरेस्ट।।

पूर्व में हुए विवाद के चलते आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिया था घटना को अजांम।।

घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये सम्भावित स्थानों पर पुलिस द्वारा दी जा रही दबिश।।

पुराने झगड़े का बदला लेने के लिए मानस यादव पर झोंका था फायर।।

मानस यादव पर फायर झोंकने के बाद खड़ी कार में भी जमकर की गई तोड़फोड़।।

फायर झोंकने की घटना में शामिल एक युवक हरिवंश मंगलुरिया UPES में बी कॉम ओनर्स का है छात्र।।

मूल रूप से जम्मू कठुआ का रहने वाला है हरिवंश मंगलुरिया।।

दूसरा आरोप मनस्वी फारसी प्रेमनगर बिधौली का है रहने वाला।।

जानकारी के मुताबिक फायर झोंकने की घटना में कॉलेज के अन्य छात्र भी थे शामिल।।

फरार अन्य छात्रों की तलाश में जुटी पुलिस अलग अलग ठिकानों पर दी जा रही दबिश।।

कई बार हो चुकी घटनाएं खड़े कर रही कई सवाल,आखिर पढ़ने के लिए आए छात्रों को कहा से मुहैया हो रहा हथियार ?

पुलिस के लगातार प्रयासों से घटनाओं में आई कमी लेकिन क्या होस्टल संचालक और कॉलेज प्रशासन की नही कोई जिम्मेदारी।।

निजी कॉलेज के द्वारा ड्रेस कोड समाप्त करने के बाद से बढ़ी समस्या।।

स्थानीय ग्रामीण भी कॉलेज यूनिफार्म हटने से है परेशान,हुडदंगी छात्रों की नही हो पाती पहचान।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed