सड़क सुरक्षा माह का आज से आगाज SSP अजय सिंह ने हरी झंडी दिखा किया शुभारंभ

सड़क सुरक्षा माह का आज से शुभारम्भ हो चुका है एसएसपी देहरादून अजय सिंह के द्वारा पुलिस लाइन से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया वही एसपी ट्रैफिक सर्वेश पंवार ने बताया कि 15 जनवरी से 14 फरवरी तक सड़क सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जागरूकता के लिए कई कार्यक्रम तय किए गए हैं जिसमें स्कूल कॉलेज के छात्रों को पेंटिंग,निबंध और अलग अलग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी ताकि आम जनता और युवाओं को यातायात के नियमों का पालन कर सड़क पर सुरक्षित तरीके से चलने के लिए जानकारी और जागरूकता फैलाई जा रही है ताकि देश भर में होने वाले सड़क हादसों में कमी लाई जा सके