श्रीराम मंदिर स्थापित करने वाले पीएम नरेंद्र मोदी को भरत श्री की दी उपाधि

22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा पर देश भर में दीवाली।।
तो वीर सावरकर संगठन ने श्रीराम मंदिर स्थापित करने वाले यसस्वी प्रधानमंत्री को दी (भरत श्री) की उपाधि।।
भारत सहित 80 देशों में देखा गया प्राण प्रतिष्ठा का लाइव कार्यक्रम।।
इस पुनीत अवसर पर वीर सावरकर संगठन ने पीएम नरेंद्र मोदी को दी बधाई।।
साथ ही आगामी 17 अप्रैल को वीर सावरकर संगठन निकालेगा राम यात्रा।।
राम यात्रा में दस हजार से ज्यादा की संख्या में राम भक्त शामिल करने का लक्ष्य।।
वीर सावरकर संगठन के संस्थापक अध्यक्ष कुलदीप स्वेडिया संगठन मंत्री धनीराम सहित तमाम पद अधिकारी रहे मौजूद।।