शहर के यातायात और पर्यटकों के लिए बनाएं गए रुट डाइवर्ट पॉइंट्स का SSP ने लिया जायजा

मौसम विभाग की तरफ से जारी बर्फबारी के अनुमान की खबर से बढ़ रही पर्यटकों की संख्या।।
नए साल के जश्न के लिए भारी संख्या में उत्तराखंड पहुंच रहे पर्यटक।।
बर्फबारी देखने के लिए भारी संख्या में मसूरी, चकराता पहुंचने लगे दिल्ली,नोएडा,हरियाणा पंजाब से पर्यटक।।
पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से शहर में बढ़ा वाहनों का दबाव।।
पर्यटकों की सुविधा के लिए यातायात व्यवस्था का जायजा लेने निकले SSP अजय सिंह।।
शहर भर में डाइवर्ट हुए चौराहों का SSP ने किया निरीक्षण।।
बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के वाहनों की सुविधाअनुसार बनाए गए डाइवर्ट।।
शहर के जाम से बचते हुए बाहर से ही मसूरी के लिए किया गया रुट डाइवर्ट।।
मंडी चौक,शिमला बाईपास चौक,कमला पैलेस चौक,बल्लूपुर सहित सभी डाइवर्ट चौराहों का किया निरीक्षण कुछ सुधार के दिए निर्देश।।
गूगल मेपल पर भी रुट डाइवर्ट पालन करवाया गया अपडेट।।
चौक चौराहों पर तैनात पुलिस के साथ ही ड्रोन से भी रखी जा रही ट्रैफिक व्यवस्था पर नजर।।
आने वाले पर्यटकों की मदद के लिए पुलिस फोर्स को किया गया ब्रीफ।।
साथ ही पर्यटकों से ड्रिंक एंड ड्राइव न करने की भी अपील।।
SSP, SP सिटी,SP ट्रैफिक सहित तमाम पुलिस अधिकारी रहे मौजद।।