विशेष बच्चों के उत्साहवर्धन को ऋषिकेश पहुँचे उत्तराखंड के DGP दीपम सेठ

विशेष बच्चों के उत्साहवर्धन को ऋषिकेश पहुँचे उत्तराखंड के DGP दीपम सेठ।।
असली जीत ट्रॉफी में नही,बल्कि अपने डर को पराजित करने में होती है।।

सीमाएं केवल मन में होती हैं सच्ची लगन,मेहनत और दृढ़ निश्चय से ऐसी कोई बाधा नही जिसको पार ना किया जा सके..DGP
DGP दीपम सेठ ने स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि किया प्रतिभाग।।

दो दिवसीय अंतरराज्यीय प्रतियोगिता में कई प्रदेशों के 13 विशेष स्कूलों के बच्चों ने लिया भाग।।
आयोजित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल देकर DGP ने किया सम्मानित।।
विशेष बच्चों के विकास के लिए दिन रात प्रयासरत रहने वाले माता पिता और शिक्षकों को बताया समाज का असली नायक।।