विधानसभा सत्र की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने कसी कमर,IG गढ़वाल और SSP ने किया निरीक्षण

0

विधानसभा सत्र को लेकर पुलिस ने कसी कमर।।

एसएसपी देहरादून ने उच्चाधिकारिगणों के साथ लिया सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

विधानसभा के बजट सत्र को लेकर एसएसपी देहरादून द्वारा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को किया ब्रीफ

सत्र के दौरान त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश।।

डयूटी के दौरान संयमित रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए किया निर्देशित।।

विधानसभा सत्र की सुरक्षा में तैनात रहेगा भारी पुलिस बल।।

अपर पुलिस अधीक्षक – 06

पुलिस उपाधीक्षक – 14

प्रभारी निरीक्षक/थाना प्रभारी – 20

उपनिरीक्षक/ अपर उपनिरीक्षक- 117

महिला उपनिरीक्षक/ महिला अ0उ0नि0 – 24

मुख्य आरक्षी – 88

आरक्षी – 219

महिला आरक्षी- 55

पीएसी – 02 कंपनी 02 सेक्शन

क्यू0आर0टी0 – 02 टीम

सशस्त्र पुलिस गार्द- 05

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *