लूट डकैती के बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ में कई राउंड फायर

लूट डकैती के बदमाश के साथ ऊधमसिंहनगर पुलिस की मुठभेड़।।
पुलिस की मुठभेड़ में कई राउंड हुई फायरिंग आरोपी साजिद के लगी गोली।।
अपराध मुक्त माहौल बनाने के लिए ऊधमसिंहनगर SSP की ताबड़तोड़ कार्यवाही।।
जसपुर इलाके में आरोपी ने लूट की घटना को दिया था अंजाम।।
बदमाश साजिद से 315 बोर तमंचा एक कारतूस भी बरामद।।
पकड़े गैर बदमाश साजिद के खिलाफ दर्ज हैं एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे।।