रिस्वत मांगने के मामलें में यहाँ चौकी प्रभारी के खिलाफ मुकदमा,PRD जवान अरेस्ट

अधिकारी बनाने में जुटे तो चंद दारोगा बिगाड़ रहे मित्र पुलिस की छवि।।
मुकदमें में धारा बढ़ाने का डर दिखा कर रिस्वत मांगने वाले दारोगा सहित 2 पर विजिलेंस ने किया मुकदमा।।
विजिलेंस ने दारोगा की चौकी में तैनात पीआरडी जवान को रिस्वत लेते किया अरेस्ट।।
पीआरडी जवान सुरेंद्र को विजिलेंस द्वारा अरेस्ट करते हुए देख SI पंकज कुमार मौके से फरार।।
चौकी प्रभारी शांतरशाह के कहने पर शिकायतकर्ता से 30 हजार रुपए लेने गया था पीआरडी जवान।।
2 सितंबर 2023 को शिकतकर्ता और 13 अन्य पर मारपीट का दर्ज हुआ था मुकदमा।।
मुकदमें की विवेचना के दौरान पहले भी ले चुके थे 20 हजार और अब 40 की थी मांग।।
हरिद्वार के बहादराबाद थाने की शांतरशाह के चौकी प्रभारी हैं SI पंकज कुमार।।