रिलायंस लूट मामलें में बदमाशों को घुटने पर लाई दून पुलिस ख़ुद को किया साबित

रिलायंस लूट मामलें में बदमाशों को घुटने पर लाई दून पुलिस।।
दून के रिलायंस शोरूम में हुई डकैती की शाजिस की शाजिस हुई थी जेल से।।
डकैती डलवाने वाले मास्टरमाइंड शशांक उर्फ सोनू को दून पुलिस ने पटना से किया अरेस्ट।।
पटना न्यायालय में पेश कर 3 दिन की मांगी गई पुलिस कस्टडी रिमांड।।
तीन दिनों की रिमांड पर दून लेकर पहुंच रही पुलिस।।
अब तक रिलायंस डकैती मामलें में दून पुलिस दस आरोपियों को पहुंचा चुकी सलाखों के पीछे।।
मिली जानकारी के मुताबिक 2016 में पश्चिम बंगाल में मणिपुरम गोल्ड शॉप में 28 किलो सोने की डाली थी डकैती।।
2017 में मुथूट फाइनेंस में 55 किलो सोना ले हुए थे फरार।।
सुबोध और शशांक ने मिलकर इन दोनों घटनाओं को दिया था अंजाम।।
इन दोनों घटनाओं के बाद दोनों जेल से ही अलग अलग अपने गैंग को करते थे ऑपरेट।।
एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में दून पुलिस ने छुड़ाए बदमाशों के छक्के।
कई राज्यों की पुलिस शातिर बदमाशों के सामने मान चुकी थी हार दून पुलिस ने किया खुद को साबित।।