राममय हुई देवभूमि सड़क से लेकर हर घर हर मंदिर में रामभक्तों ने मनाया जश्न देखें देहरादून का नजारा

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देवभूमि में भी दिखा खासा उत्साह।।
जगह जगह लगाए गए प्रसाद वितरण के पंडाल।।
सड़क किनारे स्क्रीन लगा कर लाइव प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम देखने के लिए जुटे लोग।।
बालाजी मंदिर सहित तमाम मंदिरों में किया गया भंडारे का आयोजन।।
शहर शहर गाँव गाँव हर तरफ श्रीराम के जयकारों और भजनों की गूंज।।
राममय नजर आई पूरी देवभूमि,रात को भी दीप जलाकर अतिशबाजी की तैयारी में दून वासी।।