यहाँ व्यापारियों ने शुरू की मेडिसिनल प्लांट लगाने की अनोखी पहल

व्यापार संघ के समस्त कार्यकारणी सदस्यों की अनोखी पहल।।
कॉम्प्लेक्स परिसर में मेडिसिनल प्लान लगाने की शुरू की पहल।।
पूरे कॉम्प्लेक्स को संजीवनी वाटिका बनाने का लिया प्रण।।
अपनी दुकानों के बाहर मेडिसिनल प्लांट लगाने की शुरुवात।।
इंसुलिन,परजिता, सदाबहार,स्टीविया तुलसी सहित लगाए जा रहे औषधी पौधे।।
व्यापरिगणों में नितिन वर्मा,सतपाल चौहान, धीरज गुजराल,मुकुल शर्मा,अभिनव जैसवाल सहित अन्य रहे मौजूद