यहाँ धारदार हथियार से व्यक्ति पर हमला,लहूलुहान हालात में छोड़ फरार हुए हमलावर

दुकान में बैठे आदमी पर धारदार हथियार चापड़ से हमला।।
हमले में सुंदर साहनी नाम का व्यक्ति बुरी तरह घायल।।
हमलावर आरोपी लहूलुहान हालात में छोड़ मौके से हुए फरार।।
आसपास खड़े लोगों ने घायल व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल उपचार जारी।।
हमलावरों का स्थानीय युवक ने बनाया वीडियो।।
परिजनों के मुताबिक सुंदर साहनी दुकान पर बैठे थे अकेले।।
चाचा का बेटा बताया जा रहा चापड़ से हमला करने वाला आरोपी।।
शहर कोतवाली क्षेत्र के बिंदाल बस्ती का है मामला।।