मुल्जिम ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 4 कर्मियों को SSP ने किया निलंबित

मुल्जिम ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर SSP सख्त।।
बंदियों को जेल से कोर्ट लाने लेजाने में लापरवाही मामलें में 4 कर्मियों को किया निलंबित।।
हेड कॉन्स्टेबल योगेश कॉन्स्टेबल राजेश,अनुज और बच्चन सिंह मिले अनुपस्थित।।
पूर्व में हुई घटनाओं से भी पुलिस कर्मी नही ले रहे सबक।।
इसीलिए SSP अजय सिंह ने अपनाया सख्त रुख,अन्य कर्मियों को भी सजगता से ड्यूटी के लिए दी हिदायत।।