मित्रता सेवा सुरक्षा को UDN पुलिस ने किया चरितार्थ,SSP ने खुद पहुंच कर कांवड़ियों का जाना हालचाल

सुप्रसिद्ध कांवड़ मेला के अवसर पर SSP मणिकांत मिश्रा पहुंचे कांवड़ियों के बीच।।
काशीपुर से खटीमा तक कांवड़ यात्रियों के पंडालों में पहुंचकर जाना कुशल क्षेम।।
कांवड़ ले जाने वाले कावड़ियों की समस्याओं का मौके पर ही किया निस्तारण।।
कांवड़ यात्रा के शुरुआत से ही एसएसपी द्वारा कावड़ियों की जा रही थी हर संभव मदद।।
SSP ने अधीनस्थ अधिकारियों को कांवड़ यात्रियों की यातायात व्यवस्था ,सुरक्षा और सहायता के दिए थे निर्देश।।
SSP ने कावड़ियों के बीच पहुंचकर शिव भक्तों को फल,जूस किए वितरित।।
ऊधम सिंह नगर पुलिस की मित्रता का व्यवहार देख शिव भक्तों ने लगाए जयकारे।।