मामूली बात पर हुए विवाद में चचेरे भाई ने ही की थी अमित की हत्या

जंगल में बैठ शराब पीने के बाद मामूली बात पर हुए विवाद में चचेरे भाई ने ले ली जान।।
चचेरे भाई ने ही पत्थर से कई वार कर की थी अमित की हत्या।।
अमित के फोन पर बात कर रहे व्यक्ति से जबरन बात करने को लेकर हुआ था विवाद।।
हत्या के बाद जंगली जानवर द्वारा हमला दर्शाने के लिए काँच की बोतल से किए कई घाव।।
पुलिस को घटना स्थल का निरीक्षण करने पर नही मिले जानवर के हमले के सबूत।।
संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने साथ में शराब पीने वाले चचेरे भाई सहित 3 लोगों से की पूछताछ।।
पूछताछ से अशन्तुष्ट पुलिस ने आरोपी मुकेश को किया अरेस्ट।।
जंगल से खून से सने पत्थर और कपड़ों को किया बरामद।।
क्लेमनटाउन थाना क्षेत्र के दूधली इलाके की घटना का 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा।।