महिला से अभद्रव्यवहार करने वाले असिस्टेंट प्रोफेसर को दून पुलिस ने सिखाया कानून का पाठ

दून पुलिस ने असिस्टेंट प्रोफेसर को सिखाया कानून का पाठ।।
राह चलती महिला से अभद्रव्यवहार करने वाला टीचर कानून के शिकंजे में।।
SSP अजय सिंह ने महिला सुरक्षा के मद्देनजर लिया था क्विक एक्शन।।
प्रेमनगर थाना पुलिस को कार्यवाही करने के लिए दिए गए थे निर्देश।।
प्रेमनगर पुलिस ने महिला की शिकायत के बाद खंगाले CCTV।।
CCTV की मदद से आरोपी की मोटरसाइकिल और टीचर तक पहुंची पुलिस।।
महिला से अभद्रव्यवहार करने वाले असिस्टेंट प्रोफेसर वरुण रावत को किया अरेस्ट।।
वरुण रावत निजी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर है तैनात।।
प्रेमनगर थाना पुलिस असिस्टेंट प्रोफेसर के कॉलेज को भी भेजेगी पत्र।।