महिला अपराधों को लेकर संवेदनशील दून पुलिस ने 24 घंटे में धर दबोचा आरोपी

महिलाओं के साथ अपराधों के प्रति संवेदनशील दून पुलिस।।
महिला के साथ गलत काम करने का प्रयास और लूट की घटना को अंजाम देने वाला अपराधी अरेस्ट।।
24 घंटे के अंदर नेहरू कॉलोनी पुलिस ने किया घटना का खुलासा।।
सुबह पाँच बजे दीपनगर से रेलवे ट्रैक से अजबपुर जाते समय सुनसान जगह वारदात को दिया अंजाम।।
आरोपी पंकज रावत शादियों में केटरिंग का करता है काम।।
21 जनवरी की रात भी ISBT से वापसी के दौरान अकेली महिला को देख करने लगा था छेड़छाड़।।
महिला के विरोध और मदद के लिए चिल्लाने पर मोबाइल और नकदी ले हो गया था फरार।।
नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने आरोपी पंकज से मोबाइल और नकदी भी बरामद।।