मसूरी में पुलिस टीम पर हुए फायर मामले में दो अन्य दारोगा सस्पेंड

मसूरी में पुलिस टीम पर हुए जानलेवा हमले में सामने आई लापरवाही।।
लापरवाही के चलते SSP ने पुलिस टीम में शामिल अन्य दो दारोगाओं को किया सस्पेंड।।
पत्नी के सर में गोली मार फरार आरोपी पति को पकड़ने पहुंची थी पुलिस टीम।।
दबिश के दौरान आरोपी शुभम ने दारोगा मिथुन के पेट में मारी थी गोली।।
मैक्स अस्पताल में घायल दारोगा का चल रहा इलाज।।