मंगलौर के ईंट भट्ठे पर दीवार गिरने से दर्दनाक हादसा 6 की मौत 2 घायल

रुड़की /मंगलौर
रुड़की मे ईंट भट्टे पर बड़ा हादसा 6 मजदूरों की मौत 2 घायल।।
रुड़की के मंगलौर के लहबोली गांव में शानवी ईंट भट्टे पर हुआ हादसा।।
ईंट भट्टे की दीवार गिरने से दबे थे 8 मजदूर और मवेशी।।
पुलिस के मुताबिक ठंड से बचने के लिए आग तापते वख्त अचानक गिरी दीवार।।
दीवार के नीचे दबने से हुआ बड़ा हादसा 6 मजदूरों की गई जान।।
सूचना मिलते ही मौके पर एसपी देहात सहित स्थानीय पुलिस।।
जेसीबी की मदद से मलबा हटा कर मजदूरों को किया गया रेस्क्यू।।
मौके से पाँच शवों को किया रिकवर एक कि उपचार के दौरान मौत।।
बाकी 2 घायल मजदूरों का अस्पताल में चल रहा उपचार।।
हरिद्वार के मांगलौर कोतवाली क्षेत्र की है घटना।