भ्रष्टाचार के खिलाफ सुराज सेवा दल ने खोला मोर्चा

भ्रष्टाचार के खिलाफ सुराज सेवा दल की जंग जारी।।
आवास विभाग में हरिद्वार और देहरादून में ही लगातार 8 वर्षों से पोस्टिंग को लेकर खड़े किए सवाल।।
MADDA के अधिकारी पर काली कमाई कर अकूत संपति अर्जित करने का लगाया आरोप।।
सुराज सेवा दल ने सम्बंधित अधिकारी के परिवार की संपत्ति को लेकर भी उठाए सवाल।।
कहा अधिकारी के बेटे और बहू ने टिहरी हाउस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से खोली फर्म।।
फर्म की आड़ लेकर की गई करोडों की जमीनों की खरीद फरोख्त।।
फर्म पंजीकरण के एक सप्ताह में ही बैंक ने दे दिया करोड़ो का लोन भी सवालों में।।
उसी फर्म के नाम से फिर डाक पट्टी में 3 रजिस्ट्रियां करवाई जिसकी कीमत 2 करोड़ दिखाई।।
जबकि इन तीन संपत्तियों की बाजार में कीमत 10 करोड़ होगी…सुराज सेवा दल
अधिकारी की बेटी के द्वारा किसी अन्य को बेचा गया प्लाट।।
भाई का उसी प्लाट को तीसरे व्यक्ति से खरीदना भी सवालों के घेरे।।
सुराज सेवा दल का गंभीर आरोप कहा कही ऑडिट रिपोर्ट और इनकम टैक्स विभाग से बचने के लिए तो नही खेला खेल।।
तो वही उक्त अधिकारी के पते पर रजिस्टर्ड ट्रस्ट की भी करवाई जाए सीबीआई जांच होगा दूध का दूध पानी।।
इसी तरह के कई सवालों को उठाते हुए आरोप लगाए और सभी मामलों की निष्पक्ष जांच की मांग की है।।
सम्बंधित अधिकारी की आय से अधिक संपत्ति की जांच को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन।।