भाजपा काँग्रेस सहित अन्य पार्टियों के मेयर प्रत्याशियों ने किया नामांकन बताई अपनी प्राथमिकताएं

आज दिनभर राजधानी की सड़कों पर निकाय चुनावों का शोर नजर आया। नामांकन के अंतिम दिन बड़ी संख्या में प्रत्याशी नामांकन करने पहुंचे। बीजेपी कांग्रेस समेत कई दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज कराया। नगर निगम मेयर पद के लिए भाजपा की ओर से सौरभ थपलियाल को प्रत्याशी बना कर विश्वास जताया गया है। उन्होंने बड़ी संख्या में समर्थन के साथ नगर निगम देहरादून में नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले भाजपा महानगर कार्यालय में जनसभा आयोजित की गई जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।
भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने कहा कि भाजपा ने एक युवा चेहरे पर भरोसा जताया है। मैं पार्टी की हर उम्मीद पर खड़ा उतारूंगा, उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता देहरादून को स्वच्छ और सुंदर दून बनाना है। इसके अलावा राजधानी की जो सुंदरता पहले थी,उसको वापस लाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है। मैं इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं।
बीजेपी के तुरंत बाद कांग्रेस के वीरेंद्र पोखरियाल नामांकन करने पहुंचे। उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा और कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। राजधानी की सड़कों पर शक्ति प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस ने अपना दम दिखाया। वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि वह छात्र राजनीति से लेकर अब तक कांग्रेस से जुड़े रहे। इसी वजह से आज पार्टी नेतृत्व में उन पर भरोसा जाता है। उन्होंने कहा कि देहरादून को एक बेहतर शहर बनाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।